उत्तर प्रदेश
8 अगस्त 2025
यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाओं के साथ एक सहयात्री सहित तीन दिन फ्री बस सर्विस
लखनऊ। रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) और नगर बस सेवा की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसकी घोषणा सीएम योगी ने खुद की। सीएम योगी के कार्यालय की तरफ से बताया कि माताएं और बहनें 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक मुफ्त में सफर कर सकेंगी। त्योहार के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसें तैनात की जाएंगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएगी।
