उत्तर प्रदेश
4 दिसम्बर 2020
यूपी सावधान – 21-30 आयु वर्ग के हो रहे अधिक संक्रमित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार को एक दिन में 1967 पाजिटिव केस सामने आए जबकि ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1696 ही रही। इन आंकड़ों से यह साबित होता है कि प्रदेश में कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलेगी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,69,895 सैम्पलों की जांच की गई। अब तक कुल 1,97,88,497 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इसी प्रकार से प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1967 संक्रमित मामले आए हैं। प्रदेश में 22,990 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,846 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3,15,814 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 3,04,908 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2124 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में रिकवरी दर अभी भी 94.40 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,18,390 लोग कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 0-10 आयु वर्ग के 3.58 प्रतिशत, 11-20 आयु वर्ग के 9.87 प्रतिशत, 21-30 आयु वर्ग के 25.37 प्रतिशत, 31-40 आयु वर्ग के 21.43 प्रतिशत, 41-50 आयु वर्ग के 16.08 प्रतिशत, 51-60 आयु वर्ग के 13.30 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10.37 प्रतिशत है। जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को देखें तो लखनऊ में गुरुवार को सबसे अधिक सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि मेरठ में यह संख्या पांच और कानपुर नगर में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन रही। इसके अलावा आगरा, अयोध्या, शाहजहांपुर तथा पीलीभीत में 02-02 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई जबकि प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, सुलतानपुर तथा महोबा में 01-01 कोरोना मरीजों की मोत हो गई।
प्रदेश के शीर्ष संक्रमित 10 जिलों में संक्रमितों की संख्या-
लखनऊ- 331
मेरठ- 220
गौतमबुद्धनगर- 120
गाजियाबाद- 113
वाराणसी- 113
कानपुर नगर- 087
आगरा- 063
सहारनपुर- 060
प्रयागराज- 057
मुजफ्फरनगर- 053
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।