रंगदारी और धमकी देने के मामले में नौशाद की हुई गिरफ्तारी

रंगदारी और धमकी देने के मामले में नौशाद की हुई गिरफ्तारी

Spread the love

उत्तराखण्ड
21 जनवरी 2023
रंगदारी और धमकी देने के मामले में नौशाद की हुई गिरफ्तारी
रामनगर। रामनगर में दो साल पहले प्रॉपर्टी डीलर से आठ लाख रुपये की रंगदारी और धमकी देने के मामले में नौशाद की गिरफ्तारी हुई थी। उस समय घटित हुए मामले में नौशाद का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से जुड़ा था। जेल में ही उसकी मुलाकात जगजीत से हुई थी। दिल्ली रामनगर। पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से गूलरभोज निवासी जगजीत उर्फ जग्गा के साथ ही गिरफ्तार आतंकी नौशाद का अतीत में नैनीताल जिले के रामनगर से लिंक रह चुका है। अब दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां जगजीत के अलावा नौशाद के संपर्क में रहे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

दिल्ली पुलिस ने 12 जनवरी को दिल्ली से जगजीत और नौशाद की गिरफ्तारी की थी। दोनों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था। दोनों के कब्जे से ग्रेनेड, पिस्तौल, कारतूस मिले थे। जगजीत ने कनाडा में मौजूद आतंकी अर्शदीप और नौशाद ने पाकिस्तान में मौजूद हरकत उल अंसार के आतंकी के कहने पर आईएसआईएस की तर्ज पर युवक की बेरहमी से हत्या की थी। जगजीत के गूलरभोज के कोपा कृपाली गांव का निवासी होने की वजह से जिला पुलिस, खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई थी और उसके परिजनों, रिश्तेदारों से जानकारी जुटाने के साथ ही उसके नेटवर्क को तलाशा जा रहा है लेकिन नौशाद का लिंक नैनीताल जिले से मिला है। वहां के रामनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर से बदमाशों ने फरवरी 2020 में जेल में बंद बदमाश के नाम से आठ लाख की रंगदारी मांगी थी लेकिन रकम बेहद कम मिलने पर सितारगंज और लालकुआं निवासी दोनों बदमाशों ने डीलर को घर में जाकर धमकाया था।
पुलिस ने दोनों बदमाशों के अलावा नौशाद और जेल में बंद चर्चित शूटर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में नौशाद की गिरफ्तारी हुई थी और उसे हल्द्वानी जेल भेजा गया था। इसी जेल में नौशाद और जगजीत की गहरी दोस्ती हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद ये दोस्ती प्रगाढ़ हो गई और दोनों दिल्ली में आतंक फैलाने की साजिश कर टारगेट किलिंग में साथ हो गए। अब पुलिस दो साल पहले रंगदारी मामले में नौशाद के संपर्क में रहे बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस को आशंका है कि नौशाद का पुराना लिंक कहीं उसके नेटवर्क को बढ़ाने में इस्तेमाल न हो रहा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *