काशीपुर ब्लॉक में कार्यरत जेई दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 सितम्बर 2022
रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा
नैनीताल। विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते तहसील मुख्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब खान को दबोचा लिया। आरोप था कि जमीन के दाखिल खारिज की एवज में वह घूस मांग रहे थे। इसकी शिकायत नैनीताल के चौहानपाटा रानीबाग काठगोदाम नैनीताल निवासी हिमांशु जोशी ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल के मंडलीय कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 1064 पर 21 सितंबर को दर्ज कराई। उसने इसी साल मार्च में तल्ला सल्ट के जिहाड़ गांव में जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री भी हो गई। आरोप था कि रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब दाखिल खारिज की एवज में एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। रकम देने के लिए 28 सितंबर यानि बुधवार को तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालय में हिमांशु को बुलाया गया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर ट्रैप टीम ने कार्यालय में छापा मार रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपित की जेब से 77840 रुपये नकद मिले। वहीं सरकारी आवास से 80 हजार रुपये कैश, एक आइफोन, 12 बोर की लाइसेंसी एकनाली बंदूक व 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। उधर विजिलेंस की दूसरी टीम ने आरोपित रजिस्ट्रार कानूनगो के हल्द्वानी स्थित निजी आवास पर भी छापा मारा है, जहां से 2.10 लाख रुपये नकद मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *