उत्तराखण्ड
11 सितम्बर 2022
भारत विकास परिषद व भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर में लगा रक्तदान शिविर
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। भारत विकास परिषद द्वारा देश के प्रसिद्ध संस्थान आई आई एम काशीपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 10 सितम्बर, शनिवार को इंस्टिट्यूट की परिवर्तन सेल के साथ किया गया। शिविर का शुभारम्भ इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर वैभव बमोरिया व अभिषेक श्रीवास्तव और परिषद से शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने फीता काटकर और भारत माता व विवेकानन्द जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।
शिविर में इंस्टीटूट कें छात्रों विशेषकर बलिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। परिषद के सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया की शिविर में लगभग 76
यूनिट के साथ साथ लगभग 120 विद्यार्थियों की एनीमिया जांच भी की गई जिसमे लगभग 30 प्रतिशत में एनीमिया की मात्रा कम पाई गई। अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने एनीमिया को गंभीर समस्या बताते हुए उचित प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया।
इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर अभिषेक श्रीवास्तव जी ने भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन कराने के लिये धन्यवाद किया और परिषद द्वारा किये जा रहे सेवा कार्याे में विशेष रुचि दिखाई और निकट भविष्य में भी परिषद के साथ मिल कर सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।
महिला सह संयोजिका मिलन अग्रवाल व रेशु अग्रवाल ने बताया कि परिषद द्वारा 12 अक्टूबर को श्री रामलीला मैदान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से करवाचौथ व दीवाली प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं।
शिविर में परिवर्तन सेल से आकांक्षा सोनी, अमन, परिषद के शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल,सचिव सचिन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विभु गोयल, आयुष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, साक्षी गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।