राजधानी में वन-वे-ट्रेफिक लागू

Spread the love
विकास कुमार


22 जनवरी 2020
राजधानी में वन-वे-ट्रेफिक लागू
देहरादून। देहरादून में ट्रेफिक की समस्याओे को देखते हुए पुलिस अपनी पूरी तैयारियों के साथ और यातायात खामियों को दूर करने के बाद नए यातायात प्लान को लागू करेगी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने वाले कार्यों के मद्देनजर नए यातायात प्लान को ट्रायल के रूप में लागू किया था। सुबह से लेकर दोपहर तक यातायात प्लान कुछ समस्याओं के बीच अपेक्षाओं के अनुरूप चलता रहा, लेकिन घंटाघर, दर्शनलाल चैक पर जाम लगने से पुलिस अधिकारियों ने इसकी समीक्षा की थी। अब दून पुलिस दुबारा से वन वे यातायात प्लान को ट्रायल के रूप में लागू करने पर सहमति बना चुकी है। डीआईजी के अनुसार शुक्रवार को यातायात प्लान लागू किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि सोमवार से शुक्रवार तक अधिक वाहन सड़कों पर रहते हैं। पुलिस जगह-जगह दिशा सूचक चिह्न लगाएगी, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसी क्रम में सोमवार की सुबह डीआईजी अरुण मोहन जोशी, एसपी यातायात प्रकाशचंद्र, एसपी सिटी श्वेता चैबे समेत अन्य अफसरों ने घंटाघर, ओरिएंट चैक, बुद्धा चैक पहुंचकर खामियों के बारे में जाना। डीआईजी जोशी ने खामियों को दूर करने और बेहतर यातायात संचालन के लिए अधीनस्थों से सुझाव भी मांगे। पुलिस अफसरों ने दर्शनलाल चैक के समीप लगे डिवाइडर हटाने का सुझाव दिया। डीआईजी ने एसपी यातायात को विभिन्न प्वाइंटों पर मिली खामियों को दूर करने और दिशा सूचक चिह्न लगाने के निर्देश दिए।

समीक्षा के बाद यातायात प्लान में इन पर मंथन

लैंसडौन चैक से दर्शन लाल चैक की ओर आने वाले यातायात में दर्शन लाल चैक होते हुए प्रिंस चैक जाने वाले वाहन बायीं लेन और दर्शन लाल चैक होते हुए घंटाघर जाने वाले वाहन दाहिनी लेन में चलेंगे।दर्शन लाल चैक से घंटाघर जाने वाले वाहनों में चकराता रोड जाने वाले वाहन बायीं लेन और राजपुर रोड जाने वाले वाहन दाहिनी लेन में चलेंगे।घंटाघर से ओरियंट चैक जाने वाले वाहनों में राजपुर की ओर जाने वाले वाहनों को बायीं लेन और कनक चैक जाने वाले वाहन दाईं लेन में चलेंगे।स्कूल बसों के ड्राइवरों के साथ बैठक कर उन्हें ट्रैफिक प्लान के अनुरूप ब्रीफ किया जाएगा। स्कूल बस के रूट के संबंध में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।

वन वे प्लान का शुक्रवार को दोबारा ट्रायल होगा। इस बार दिशा सूचक चिह्न अधिक लगेंगे। पुलिस फोर्स भी अधिक लगाया जाएगा। रविवार को ट्रायल के दौरान कुछ खामियां मिलीं, जिन्हें दूर किया जा रहा है।
अरुण मोहन जोशी, डीआईजी




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *