उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2020
राजाजी पार्क – दो हाथियों में कोरोना के लक्षण
देहरादून। देशभर में अब तक कोरोना देशवासियों पर कहर ढा रहा है लेकिन अब इसका असर जानवरों पर भी दिख रहा है। ऐसा ही कुछ देखने में आया है राजाजी पार्क में. यहां चीला रेस्क्यू सेंटर में दो हाथियों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है। दोनों के सैंपल भी लिए गए हैं और इन्हें टेस्ट करने के लिए बरेली भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजाजी पार्क के चीला रेस्क्यू सेंटर में फिलहाल 6 हाथी हैं। अब इन दोनों हाथियों को अन्य चार हाथियों से अलग कर दिया गया है और दोनों का इलाज जारी है। अदिती के अनुसार रानी लगभग ठीक हो गई है वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र से मिली गाइडलाइंस के बाद 16 अप्रैल को दोनों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं और आईवीआरआई बरेली भेज दिए गए हैं। वहीं पार्क के निदेशक अमित वर्मा ने बताया कि दोनों हाथियों में एनीमल पॉक्स के लक्षण हैं. वहीं एहतियात के तौर पर दोनों को क्वारेंटाइन भी कर दिया गया है। अमित वर्मा ने बताया कि केंद्र ने किसी भी कर्मचारी या जानवर को कोई भी दिक्कत होने पर उनकी स्क्रीनिंग और सैंपल जांच के लिए भेजने के निर्देश दे रखे हैं.
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें