उत्तराखण्ड
7 जनवरी 2025
राज्य की मतदाता सूची में 8429459 मतदाता शामिल हुए
देहरादून। उत्तराखंड में एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर राज्य की मतदाता सूची में 8429459 मतदाता शामिल हैं, जिसमें 4364667 पुरुष मतदाता, 4064488 महिला मतदाता और 304 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं. उत्तराखंड में स्पेशल शॉर्ट रिव्यू प्रोग्राम 2025 के तहत एक जनवरी 2025 की आर्हता तिथि के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है.
प्रदेश में स्पेशल शॉर्ट रिव्यू प्रोग्राम 2025 के सम्बंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 6 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में 8429459 मतदाता शामिल हैं, जिसमें 4364667 पुरुष मतदाता, 4064488 महिला मतदाता और 304 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में सर्विस मतदाताओं की संख्या 89812 है, जिसमें 87103 पुरुष और 2709 महिला सर्विस वोटर शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 11733 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें 3462 शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 8271 पोलिंग स्टेशन शामिल हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत एक जनवरी 2025 की आर्हर्ता तिथि के आधार पर विभिन्न आयु वर्ग में दर्ज मतदाताओं की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्हानें बताया कि
वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग में 144400
20-29 आयु वर्ग में 1627026
30-39 आयुवर्ग में सबसे अधिक 2267477
40-49 आयु वर्ग में 1779879
50-59 आयु वर्ग में 1233140
60-69 आयु वर्ग में 780598
70-79 आयु वर्ग में 434870
80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 162069 मतदाता शामिल हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में वर्तमान में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 83819 है. जिसमें 51877 पुरुष, 31938 महिला और 4 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक आयु के 68112 मतदाता दर्ज हैं, जिसमें 83819 पुरुष, 27905 महिला और 2 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि कोई भी नागरिक एक अप्रैल, एक जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है. वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.