ठेकेदार की आईडी हैक कर चढ़ा दी लॉट

राज्य के डिग्री कालेज 4जी कनेक्टिविटी से जुडे होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Spread the love

उत्तराखण्ड
12 अप्रैल 2021
राज्य के डिग्री कालेज 4जी कनेक्टिविटी से जुडे होगी ऑनलाइन पढ़ाई
देहरादून। उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी पढ़ाई होगी। कोविड 19 की दूसरी लहर को देखते हुए, विभागीय मंत्री ने सभी कॉलेजों में पढ़ाई के दोनों माध्यमों को तैयार रखने को कहा है। विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इसलिए कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी की जाएगी। इस बारे में प्रमुख सचिव को आदेश जारी करने को कहा गया है। यह व्यवस्था राज्य के सभी निजी, सरकारी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू होगी। डॉ. रावत ने बताया कि विज्ञान वर्ग और प्रयोगात्मक विषय के छात्र-छात्राएं कक्षाओं में आकर पढ़ाई करेंगे, जबकि शेष कक्षाओं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई का भी विकल्प दिया जाएगा। दोनों माध्यमों में पढ़ाई सुनिश्चित करने के निगरानी विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति करेंगे, जबकि सरकारी कॉलेजों की निगरानी उच्च शिक्षा निदेशक करेंगे। सभी कॉलेज, विवि पढ़ाई का मासिक विवरण शासन को उपलब्ध कराएंगे। डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश के सभी 106 महाविद्यालयों में से 94 महाविद्यालयों को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। शेष महाविद्यालयों को भी 30 अप्रैल तक 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाएगा। सभी कॉलेजों में पुस्तकालय, बिजली, पेयजल, स्मार्ट क्लास, ई-बोर्ड, ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, आधुनिक प्रयोगशाला उपकरण, फर्नीचर आदि 14 चिन्हित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *