सावधान - जिले के दो स्कूलों में मिले 5 बच्चे कोरोना संक्रमित

राज्य के पांच स्कूलों में कोरोना के 19 मामले पाॅजिटिव

Spread the love

v

नीरज ठाकुर

उत्तराखण्ड
17 दिसम्बर 2020
राज्य के पांच स्कूलों में कोरोना के 19 मामले पाॅजिटिव
देहरादून। राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन में जहां प्रवासी उत्तराखंड आए तब मामले तेजी से बढ़े लेकिन उसके बाद कोरोना का कहर कम हुआ लेकिन फिर जैसे ही उत्तराखंड में 10वां-12वां के लिए स्कूल खोले और कई तरह की छूट दी गई तबसे एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढो़तरी देखने को मिली। बीते कुछ दिनों से एक दिन में 700 से ज्यादा मामले सामने आए। बीते दिन 496 मामले आए जिसमे से 19 मामले स्कूल से सामने आए। जी हां बीते दिन उत्तराखंड के पांच स्कूलों में कोरोना के 19 मामले सामने आये हैं जिनमे प्रधानाचार्य, शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। जिन जिन स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए उन स्कूलों को तीन दिन के लिएबंद कर दिया गया है. वहीं स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के चार स्कूलों में प्रधानाचार्य और सात छात्रों समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जोशीमठ विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज तपोवन में 05 कोरोना केस पाए गये हैं। विद्यालय में प्रधानाचार्य, शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि अलावा राजकीय इंटर कालेज देवाल में 04 छात्र संक्रमित पाए गये। ज्योति विद्यालय जोशीमठ में एक छात्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरणा ऐरास में एक शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिली है। तो वहीं टिहरी जिले में कंडीसौड़ के राजकीय इंटर कालेज कमांद में आठ छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें कक्षा नौ का एक छात्र, कक्षा दस के 6 छात्र और कक्षा 12 का एक छात्र शामिल है। जिसके बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। पॉजिटिव आए छात्र आस-पास के गांव के ही हैं, जिन्हें प्रशासन की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *