उत्तराखण्ड
8 सितम्बर 2021
राज्य के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कार्यकाल पूरा होने के बाद आज बुधवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा है। बेबी रानी मौर्य को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें हैं। उनके बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है। उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर बेबी रानी मौर्य के तीन साल पूरे हो गए हैं। दो दिन पहले उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई थी।हालांकि उत्तराखंड राज्य का राज्यपाल कौन होगा यह अभी तय नहीं किया गया है।