उत्तराखण्ड
30 अगस्त 2021
राज्य में कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढेगा
देहरादून। राज्य में वर्तमान रियायत के साथ उत्तराखंड में कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को वर्तमान रियायत के साथ एक हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान में लागू कर्फ्यू की अवधि 31 अगस्त को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिहाज से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सरकार कोविड कर्फ्यू को जारी रखने के मूड में है। हालांकि, वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू में लगभग सभी क्षेत्रों में ढील दी गई है, मगर कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के मद्देनजर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए कर्फ्यू जारी रखा जाएगा।