उत्तराखण्ड
23 अप्रैल 2020
राज्य में दो बार मिलेगी कोविड-19 अपडेट
देहरादून। कोरोना वायरस, कोविड-19, को लेकर सभी तरह के जवाबों के लिए राज्य सरकार ने एक वेबसाइट तैयार की है जिससे कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेन्टर देहरादून ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के लिए COVID19USDMA.UK.GOV.IN वेबसाइट को डेवलप किया है. इस वेबसाइट में आसान ग्राफिक्स के जरिए उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रसार और उससे लड़ने के लिए की जा रही कोशिशों से संबंधित सभी जवाब दिए गए हैं।
इस समय होगी अपडेट
उत्तराखंड आपदा न्यूनीकरण और प्रबंधन केंद्र (डीएमएमसी) के अनुसार यह वेबसाइट दिन में दो बार अपडेट की जाएगी। शाम को आठ-साढ़े आठ बजे वेबसाइट को अपडेट किय जाएगा और सुबह दस-साढ़े दस बजे फिर इसे अपडेट किया जाएगा। बता दें कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग शाम को रोज शाम को 5 बजे के बाद (कभी-कभी साढ़े 8 बजे तक) दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकड़े जारी करता है। अभी तक यह आंकड़े दिन में एक बार ही जारी किए जाते हैं. वेबसाइट के साथ इन्हें दिन में दो बार जारी या अपडेट किया जाएगा।इन आंकड़ों को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए जियोस्पेशियल मैप के माध्यम से रिलीफ कैम्प, अस्पताल, कोविड-19 हॉटस्पॉट्स, टेस्ट सेन्टर, क्वैरेंटाइन सेन्टर आदि को ग्राफिक्स से दर्शाया गया है. इससे विभाग से जुड़े व्यक्ति को कोरोना संबंधित सही आकलन करने में आसानी होगी और एक ही स्थान पर सभी जानकारी मिल जाएगी। प्रेस रिलीज के अनुसार पोर्टल को सफलतापूर्वक तैयार करने और लॉंच करने में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम में शामिल डॉक्टर गिरीश चंद्र जोशी, बीबी गणनायक सुरभी कुंडलिया, अमित शर्मा, पूजा राणा, शैलेश घिल्डियाल, ज्योति नेगी, रोबिन अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें