मध्य प्रदेश
25 जुलाई 2021
राज्य में वैक्सीन को लेकर कहा हुई मारपीट देखे
मध्य प्रदेश। राज्य के खरगोन जिले में कोविड के टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त मारामारी हो रही है। टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा जा रहा है, परिमाणस्वरूप वैक्सीनेंशन केंद्रों पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। यहीं भीड़ कई बार प्रशासन के लिए मुश्किलें भी पैदा कर रही है। ताजा मामला खरगोन के कसरावद तहसील के एक गांव से सामने आया है जहां वैक्सीन को लेकर टीकाकरण केंद्र पर महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं और खूब मारपीट हुई।
खरगोर का है मामला
जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित कसरावद तहसील के खलबुजुर्ग गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि यहां वैक्सीन के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगी है इसी दौरान पहले वैक्सीन लगवाने की होड़ में महिलाएं आपस में भिड़ गईं। शुरूआत में बहस हुई और फिर धीरे-धीरे यह मारपीट में तब्दील हो गईं। इसके बाद महिलाएं आपस में एक दूसरे के बाल खींचने लगी। एक महिला का चोटी तो इस कदर खींची गई कि वह दूर जाकर गिरी। लोगों ने की छुड़ाने की कोशिश
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुरुष महिलाओं की लड़ाई को छुड़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन वो भी झूमाझटकी को छुड़ाने में असफल रहे। वहीं लोगों का कहना है कि यहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे जिसका नतीजा यह लड़ाई रही। जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गई तो बवाल मचने लग गया और भगदड़ मच गई। जिसे जहां से मौका लगा वो वहीं से सेंटर के अंदर घुस गया। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पहले भी वायरल हुआ था धार का वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर इस तरह के हालात पैदा हुए हों, इससे पहले मध्य प्रदेश के धार में एक वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की ज्यादा भीड़ होने से भगदड़ मच गई थी। इसक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें लोग भागते हुए नजर आए थे। इसके बाद धार ज़िले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन सभी को लगेगी। कृपया इस तरह का व्यवहार ना करे, इससे संक्रमण फैलेगा।