उत्तराखण्ड
2 अप्रैल 2021
राज्य में संख्या बढ़ी तो हो सकता है लाॅकडाउन
देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार की चिंता बढ़ गई है. यदि कोरोना का संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो आने वाले समय में उत्तराखंड को लॉकडाउन का सामना भी करना पड़ सकता है. राज्य के चीफ सेक्रेटरी ओम प्रकाश ने इस बात के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि एहतियातन कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्रों में कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और यदि जरूरत पड़ी तो अधिक कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। उत्तराखंड में सबसे अधिक खतरा कोरोना वायरस के बदले हुए रूप को लेकर बना हुआ है. हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग इस पर नजर रखे हुए है. प्रतिदिन आने वाले कुल पॉजिटिव केसों का 5 फीसदी सैंपल जीनोम सिक्वेंस के लिए हायर सेंटर को रेफर किए जा रहे हैं। शुरुआती दौर में एक व्यक्ति में जर्मनी का स्ट्रेन पाए जाने के अलावा कोई नया केस सामने नहीं आया हैं चीफ सेक्रेटरी ओमप्रकाश का कहना है कि हमारी सबसे अधिक चिंता हरिद्वार को लेकर बनी हुई है. हरिद्वार महाकुंभ क्षेत्र सबसे अधिक संवेदनशील बना हुआ है. चीफ सेक्रेटरी ने हरिद्वार क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने को आगे आएं, क्योंकि पूरे कुंभ काल में हरिद्वार में देश-विदेश के श्रद्धालु मौजूद रहेंगे और कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा.उत्तराखंड में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या एक लाख 400 के पार पहुंच गई है. इसी अनुपात में राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान में 1800 से अधिक एक्टिव केस मौजूद हैं.