उत्तराखण्ड
1 अप्रैल 2021
राज्य में हुआ कोरोना विस्फोट एक दिन में 500 पाॅजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड में एक फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जहाँ प्रदेश सरकार बढ़ते मामलों को लेकर कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है, वहीं कुछ लोग इन नियमो को अनदेखा भी कर रहे हैं। कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है। लोगों में दहशत फिर से बढ़ती जा रही है। अगर यहीं हाल रहा तो प्रदेश में पिछले साल जैसे हालात बन सकती है। यदि कोरोना को लेकर लोग गंभीर नहीं हुए तो हालात फिर से बिगड़ सकते है। कुछ लोगों की लापरवाही के लिए आए दिन कोरोना के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के 500 नए मामले सामने आये हैं। जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं 125 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चमोली में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 1 मामला सामने आया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 1,00,911 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमे से 95,455 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जबकि 1,719 लोगों की जान जा चुकी है. इस समय प्रदेश में 2236 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।