उत्तराखण्ड
9 दिसम्बर 2004
रात्रि उजाला हॉस्पिटल में अचानक लगी आग
काशीपुर। नगर के उजाला हॉस्पिटल, रामनगर रोड स्थित में लग गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।
जानकारी के रात्रि में उजाला हॉस्पिटल रामनगर रोड काशीपुर के सीटी स्कैन व एक्स-रे रूम में लगी है जिसकी सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड का दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोटर फायर इंजन से एक होजरील लगाकर पंपिंग कर आग को बुझाया। आग सीटी स्कैन रूम में लगे एसी में लगी थी। हालांकि, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फायर यूनिट में चालक संदीप शर्मा, फायरमैन सोमवीर पवार, फायरमैन भवन कुमार, फायरमैन अर्जुन सिंह, फायरमैन आकाश गैरोला आदि थे।