उत्तराखण्ड
6 जून 2024
रात भर बिजली की बार-बार आंख मिचौली से लोगों परेशान
काशीपुर। तापमान में हल्की गिरावट आने के बावजूद गर्मी के सीजन में बिजली की बार-बार आंख मिचौली लोगों को परेशान किए हुए हैं। काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में कई बार बिजली भागने से लोग परेशान रहे। उधर उद्योगों में लॉ वोल्टेज की समस्या उद्योगों को भी परेशान कर रही है। रात शहर के आवासीय क्षेत्र मुंशीराम चौराहा, मौ. किला, मौं गज, पुरानी अनाज मंडी, रोडवेज के आसपास, चामुंडा बिहार सहित कई कॉलोनियों में बिजली की आपूर्ति बार-बार बाधित हुई।
इससे गर्मी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले दो दिनों से तापमान में कुछ कमी होने के कारण प्रचंड गर्मी से तो राहत महसूस की जा रही है, लेकिन बिजली कटौती परेशानी का सबब बनी है। स्थानीय नागरिक राजेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार बिजली भगाने के कारण परिजन और आसपास के लोग काफी परेशान रहे। बिजली के आने जाने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी बाधित रही जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रात भर बिजली की लॉ वोल्टेज की समस्या लगातार बनी रही।