उत्तराखण्ड
4 जुलाई 2025
रामनगर-मथुरा-आगरा ट्रेन हफ्ते में 3 दिन चलेगी
रामनगर। कॉर्बेट नगरी रामनगर से आगरा फोर्ट तक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रामनगर से मथुरा-कासगंज होकर आगरा जाने वाली ट्रेन को रेलवे ने आधुनिक तकनीक से अपग्रेड कर दिया है. यह ट्रेन अब नई एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों के साथ चलेगी. जो न केवल ज्यादा सुरक्षित हैं, बल्कि यात्रियों को ज्यादा आरामदायक सफर भी देंगे.
रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन का समय- यह ट्रेन रामनगर से हफ्ते में 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7.55 बजे रवाना होगी. ट्रेन लालकुआं-बरेली-बदायूं-कासगंज और मथुरा होते हुए अगले दिन सुबह 6.55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. जबकि, वापसी में यह ट्रेन रात 8.50 बजे आगरा फोर्ट से चलकर सुबह 8.30 बजे रामनगर पहुंचेगी.