उत्तराखण्ड
30 जुलाई 2024
रामनगर महाविद्यालय में हुए मिस्टर कुमाऊं, मिस कुमाऊं, मिस्टर पीएनजी और मिस पीएनजी के ऑडिशन
रामनगर। रामनगर महाविद्यालय में सर्वाेदय 2024 कार्यक्रम के तहत मिस्टर कुमाऊं, मिस कुमाऊं, मिस्टर पीएनजी और मिस पीएनजी के ऑडिशन हुए। कुमाऊं छात्र महासंघ अध्यक्ष पीयूष जोशी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में मंच संचालन शिखर भट्ट ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहां पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा भावना भट्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दिनेश मेहरा, प्रो. दीपक खाती, नगर अध्यक्ष मदन जोशी, अजय पाल, प्रो. एससी मौर्य आदि थे।