रामनगर सहित कई स्टेशनों से चलेगी विस्टाडोम कोच ट्रेने पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

रामनगर सहित कई स्टेशनों से चलेगी विस्टाडोम कोच ट्रेने पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Spread the love

उत्तर प्रदेश
8 फरवरी 2021
रामनगर सहित कई स्टेशनों से चलेगी विस्टाडोम कोच ट्रेने पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इज्जतनगर। पर्यटन स्थल के स्टेशनों के लिए रेल मंत्रालय विस्टाडोम कुछ वाली ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। इसमें इज्जतनगर रेल मंडल के कुछ स्टेशन भी शामिल हैं। इन ट्रेनों में बैठकर पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकेंगे। इन ट्रेनों के कोच की छत शीशे वाली होगी और खिड़कियां भी बड़ी होंगी, जिससे आसानी से बाहरी नजारा देखा जा सके। इज्जतनगर डिविजन की कई ऐसी प्रमुख स्टेशन हैं, जहां हजारों की संख्या में साल भर पर्यटक आते हैं। इसमें रामनगर, टनकपुर, काठगोदाम, मथुरा, पीलीभीत-मैलानी आदि प्रमुख सेक्शन हैं। आने वाले समय में इन सेक्शन में विस्टाडोम कोच वाली ट्रेनें चलेंगी। अधिकारियों ने बताया कि रेल बोर्ड और मंत्रालय की संयुक्त टीम इन दिनों पर्यटन स्थलों से रेल को जोड़ने के लिए हर प्रयास कर रही है। इसी चरण में पर्यटकों के सफर को आनंदित बनाने के लिए विस्टाडोम कोच वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी। यूरोपियन तकनीक के माध्यम से तैयार विस्टाडोम कोच हाल में ही रेल मंत्रालय के निर्देश पर चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) की ओर से तैयार किए गए हैं। कोच का ट्राइल भी हो चुका है। हाईटेक सुविधा से लैस कोच के दायीं और बायीं ओर शीशे की दीवार होगी, जिससे बाहरी नजारा आसानी से देखा जा सके। अप्रैल के बाद सभी पर्यटन स्थल वाले जो डिवीजन हैं, उनको डिमांड के अनुसार विस्टाडोम कोच रैक उपलब्ध कराए जाएंगे। इज्जतनगर डिविजन भी रामनगर-आगरा फोर्ट, रामनगर-बांद्रा काठगोदाम एक्सप्रेस और पीलीभीत-मैलानी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में विस्टाडोम कोच रैक चलाएगा।

सुरक्षित और आनंदित सफर
इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक विस्टाडोम कोच एलएचबी कोच की तरह ही डेवलप किए जा रहे हैं। ये कोच सुरक्षित और संरक्षित होते हैं। इसमें आग नहीं लगती और हादसा होने पर एक-दूसरे पर कोच नहीं चढ़ते। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि डिवीजन के कई ऐसे स्टेशन हैं, जहां साल भर पर्यटक आते हैं। ऐसे स्थानों पर रेल मंत्रालय के निर्देश पर विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन संचालित की जाएंगी। इज्जतनगर डिवीजन भी रामनगर, टनकपुर, मैलानी काठगोदाम सेक्शन के लिए रैक की डिमांड करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *