उत्तर प्रदेश
29 जनवरी 2023
रामपुर में आकर्षण का केन्द्र बना रामपुरी चाकू चौक
रामपुर। रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा 20 फीट लंबा चाकू इस स्थान पर लगाया गया है. इस चाकू का निरीक्षण करने जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ पहुंचे और जायजा लिया. बता दें कि रामपुर नवाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा रामपुरी चाकू भी यहां की खासियत है. रामपुरी चाकू दुनियाभर में मशहूर है रामपुर में कई साल पहले कारखाने चाकू बनाने के कई कारखाने थे, लेकिन धीरे-धीरे चाकू का कारोबार खत्म होता गया और चाकू के कारीगर अन्य कारोबार में लग गए. अब रामपुरी चाकू को दोबारा पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की ली है. अब रामपुरी चाकू वाली खासियत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन कारीगरों की मदद कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से जौहर चौक पर एक 20 फीट लंबा चाकू भी बनाकर स्थापित किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है।