रावत ने किया उत्‍तराखंड की सियासत को गर्म

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2020
रावत ने किया उत्‍तराखंड की सियासत को गर्म
देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्विट किया था कि उत्तराखंड के बहुत सारे बच्चे राजस्थान में हैं. उन्‍होंने राजस्थान के सीएम से आग्रह किया है कि कोटा में पढ़ रहे स्टूडेंटस को घर जाने की अनुमति दी जाए। हरीश रावत ने कहा है कि राजस्थान सरकार का कहना है कि यदि उत्तराखंड सरकार अनुमति मांगेगी तो हम अनुमति दे देंगे।

आपको बता दे कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे स्टूडेंटस को लाने के लिए दो सौ बसें भेजने का फैसला किया है. यूपी सरकार के इस फैसले ने उत्‍तराखंड की सियासत को गर्म कर दिया है। उल्‍लेखनीय है कि उत्तराखंड के करीब एक हजार छात्र राजस्थान व कोटा में पढ़ाई करते हैं। सूत्रों के अनुसार, व्यक्तिगत एप्रोच के आधार पर यूपी सरकार 25 स्टूडेंटस को आगरा तक लाने पर सहमत हो गई है. ताजा घटनाक्रम ने उत्तराखंड सरकार की सियासती मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शासन स्तर पर इस पर मंथन चल रहा है. दरअसल, राजस्थान से छात्रों को लाना टेढी खीर है। उत्तराखंड को कई राज्यों के बार्डर पार करने होंगे। इन राज्यों से कॉआर्डिनेशन करना होगा। पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश राव के इस बयान के बाद उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई। शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने सीएम से बात की है. सीएम ने मुख्य सचिव को समस्या का हल निकालने को कहा है वहीं, राज्य के भीतर कांग्रेस जोर शोर से इस मुददे को हवा देने में लगी हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार ने पहले यूपी सरकार से बातचीत की कि वो अपने बॉर्डर तक उत्तराखंड के छात्रों को लाने में मदद करे। अगर सरकार कोटा से छात्रों को लाने में कामयाब हो भी जाती है, तो देश के अन्य हिस्सों में फंसे नागरिकों को लाने की मांग जोर पकड़ने लगेगी, जो सरकार के लिए बढ़ी परेशानी का सबब बन सकता है।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *