उत्तराखण्ड
13 मई 2021
राशन कार्ड धारकों को अगले तीन महीने तक 20 किग्रा खाद्यान्न मिलेगा
देहरादून। कोविड महामारी के बीच उपजे हालातों के बीच प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) 10 लाख पीले राशन कार्डधारकों को राहत दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर इन राशन कार्डधारकों को साढ़े सात किग्रा के स्थान अब अगले तीन महीने तक 20 किग्रा खाद्यान्न मिलेगा। 18 मई से खाद्यान्न दिया जाना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, यह सहायता पीले राशन कार्डधारकों के लिए ही मान्य होगी। वर्तमान में 10 लाख कार्डधारकों को साढ़े सात किलो प्रति राशन कार्ड खाद्यान्न मिलता है। अब अतिरिक्त खाद्यान्न के साथ उन्हें दस किलो चावल एवं दस किलो गेहूं मिलेगा। इसका मूल्य वर्तमान दरों पर ही रहेगा। गेहूं के लिए 8.60 रुपये प्रति किलो एवं चावल के लिये 11 प्रति किलो है।ये विशेष योजना मई, जून एवं जुलाई माह के लिए उपलब्ध रहेगी। जिसमें राज्य सरकार पर कुल 37 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व भार आएगा। जिसे राज्य सरकार वहन करेगी। मई के महीने का राशन 18 तारीख़ से वितरित होने लगेगा। शेष महीनों का राशन हर महीने की एक तारीख को वितरित हो जाएगा।