उत्तराखण्ड
28 अप्रैल 2023
राशन विक्रेताओं ने दी 1 मई से कार्यबहिष्कार की चेतावनी
रुद्रपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और प्रधानमंत्री ग्रामीण अन्न योजना (पीएमजीएकेवाई) का बकाया लाभांस का भुगतान और अन्य राज्यों की तर्ज पर मानदेय की मांग को लेकर उन्होंने डीएसओ के नाम का ज्ञापन पूर्ति निरीक्षक हेमा बिष्ट को सौंपा जिसमें उन्होंने एक मई से राशन विक्रेताओं ने खाद्यान्न वितरण के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र बांगा की अगुवाई में पहुंचे राशन विक्रेताओं ने बताया कि उनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनाओं के लाभांस नहीं दिया जा रहा है। फरवरी में खाद्य मंत्री की अगुवाई में हुई बैठक में तय हुआ था कि सभी देय बिलों का भुगतान 15 फरवरी तक कर दिया जाएगा लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि जनवरी 2023 से अब तक का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का मासिक लाभांश का भुगतान किया जाए। पीएमजीएकेवाई का पिछले सात महीने का भुगतान किया जाए। वहां पर रुद्रपुर अध्यक्ष मदन लाल खन्ना, काशीपुर के विनोद सारस्वत, किच्छा के हरजिंदर सिंह, जसपुर के देवेंद्र चौहान, खटीमा के किशनपाल, गदरपुर के अशोक बत्रा, अजय कालड़ा, रोहित कुमार आदि थे।