सम्मेलन के दौरान आठ और नौ देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट

रूट डायवर्जन – अगर बस या अपने वाहन से दिल्ली व मेरठ जाना है तो देख ले रोड प्लान

Spread the love

उत्तर प्रदेश
27 अक्टूबर 2022
रूट डायवर्जन – अगर बस या अपने वाहन से दिल्ली व मेरठ जाना है तो देख ले रोड प्लान
मुरादबाद। गंगा स्नान मेले को बिना जाम के झाम के आयोजित कराने के उद्देश्य से अमरोहा-हापुड़ पुलिस-प्रशासन की बैठक में रूट डायवर्जन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अमरोहा में यातायात व्यवस्था चरमराने पर स्नान के दौरान मुरादाबाद से हाईवे 9 पर डायवर्जन किया जाना तय हुआ है।
28 अक्तूबर से मेला शुरू होगा व 8 नवंबर की शाम को दीपदान पर उमड़ने वाली भीड़ से जाम लग सकता है। अगर जाम की स्थिति बनती है तो भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। लेकिन इस बार रुट डायवर्ट गाजियाबाद से नहीं होगा। हापुड़ के बुलंदशहर हाईवे से ही किया जाएगा। मेला मीटिंग में हापुड़ डीएम मेधा रूपम, एसपी दीपक भूकर के अलावा अमरोहा डीएम और एसपी मौजूद रहे।

एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि यातायात सुगम के लिए मेला क्षेत्र में बनने वाले सभी मार्गों को नंबर दिए जाएंगे। ताकि किसी को अपना डेरा पड़ाव खोजने में दिक्कत न हो।

रूट डायवर्जन हुआ तो ऐसे होगी भारी वाहनों के जाने की व्यवस्था
दिल्ली से मुरादाबाद- दिल्ली से हापुड़, यहां से बुलंदशहर से नरौरा वाया डिबाई से बबराला से बहजोई से चन्दौसी से वाहन मुरादाबाद जाएंगे।

हापुड़ से मुरादाबाद- हापुड़ से गुलावठी से बुलंदशहर से नरौरा वाया डिबाई से बबराला से बहजोई से चन्दौसी से मुरादाबाद।

मेरठ से मुरादाबादरू मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले यातायात को मवाना रोड से मीरापुर बैराज से बिजनौर कोतवाली होकर नहटौर से धामपुर से काठ होते हुए निकाला जाएगा।

मुरादाबाद से दिल्ली- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद क्षेत्रान्तर्गत कांठ से धामपुर से नहटौर से बिजनौर से मीरापुर से मवाना से मेरठ मोदीनगर से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

मुरादाबाद से दिल्ली- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को जनपद अमरोहा से जोया से नौगांवा सादात नुरपूर वाया हल्दौर बिजनौर बैराज से मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर से गाजियाबाद निकाला जाएगा।

गजरौला से दिल्लीरू गजरौला से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को गजरौला से चांदपुर से हल्दौर से बिजनौर, मीरापुर बैराज से मवाना से मेरठ से मोदीनगर से गाजियाबाद से निकाला जाएगा।

दिल्ली से रामपुर- दिल्ली से रामपुर जाने वाला वाहनों को हापुड़ से डायवर्ट करके बुलंदशहर से नरौरा से बबराला से बहजोई से चंदौसी से बिलारी से शाहबाद होते हुए रामपुर भेजा जाएगा।

मुरादाबाद से मेरठ- मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहनों को अतरासी रोड से अमरोहा से नौगावां सादात से नुरपूर बिजनौर, बैराज से मीरापुर से मेरठ भेजा जाएगा।

रामपुर से दिल्ली- रामपुर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को रामपुर क्षेत्रांर्तगत शाहबाद से डायवर्ट होकर बिलारी से चंदोसी से बबराला से नरौरा से सिकन्दराबाद से नोएडा से दिल्ली भेजा जाएगा।

चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली- चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली को जाने वाले वाहनों को मवाना से मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

अमरोहा से दिल्ली- अमरोहा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को नूरपुर से बिजनौर से मवाना से मेरठ, गाजियाबाद से दिल्ली भेजा जाएगा।

धनौरा बछराउ से दिल्ली- धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चांदपुर से बिजनौर ले मवाना मेरठ होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

संभल से दिल्ली- संभल से दिल्ली जाने वाला भारी वाहनों को संभल से बहजोई से बबराला से डिबाई से बुलंदशहर से दादरी से नोएडा से ओखला बैराज से दिल्ली भेजा जाएगा।

हसनपुर से दिल्ली- हसनपुर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को संभल से बहजोई से बबराला से नरौरा से बुलंदशहर से सिकन्दराबाद से नोएडा होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

स्याना से मेरठ- स्याना से मेरठ जाने वाले वाहनों को बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़ से खरखौदा होकर मेरठ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *