देहरादून
25 अप्रैल 2025
रेबीज के उपचार के दौरान युवक की मौत मृत्यु
काशीपुर। नगर के मौहल्ला लाहौरियान निवासी युवक की दिल्ली में रेबीज के उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उसे यहां एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। जानकारी के मुताबिक मौहल्ला लाहौरियान अंतर्गत मुंशीराम चौराहा के समीप रहने वाले प्रदीप सारस्वत उर्फ पप्पू के युवा पुत्र आशीष सारस्वत को यहां एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। रेबीज के लक्षण मिलने पर बुधवार को परिजन आशीष को सरकारी अस्पताल ले गये। यहां से हल्द्वानी रैफर करने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। यहां से रैफर करने पर परिजन उसे दिल्ली ले गये, जहां रेबीज के उपचार के दौरान वृहस्पतिवार रात उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के शव का आज यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।
