उत्तराखण्ड
1 मई 2023
रेलवे कृपया ध्यान दें यात्रीगण है परेशान
काशीपुर। कोरोना काल में रामनगर व काशीपुर जंक्शन से कुछ ट्रेनों को बन्द कर दिया गया। जिससे राज्य की राजधानी, यूपी व देश की राजधानी जाने वालों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचने वाले पर्यटकों को भी सीधी सुविधा नहीं मिल पाती । परन्तु पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है कि कुमांऊ के प्रवेश द्वार रामनगर, काशीपुर से देहरादून राजधानी को रोजाना लगभग हजारों सवारी जाती है जिससे बसों में अक्सर भीड़ देखी जाती है उत्तराखण्ड परिवहन निगम इसकी पूर्ति नहीं कर पाता। परन्तु इसका लाभ पूर्वाेत्तर रेलवे मंण्डल कभी नही उठा पा रहा। रामनगर-काशीपुर से सीधे देहरादून को टेªन की मांग काफी लम्बे समय से जल्द रही है। अगर पूर्वाेत्तर काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी ट्रेन को वाया बाजपुर काशीपुर, मुरादाबाद चलाये तो ज्यादा फायदा पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल को होगा और (बाजपुर, रामनगर, काशीपुर के यात्री अधिक मिलेंगे) और एक अतिरिक्त ट्रेन का संचालन भी नहीं करना पड़ेगा। रामनगर से काशीपुर होती हुई हरिद्वार एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन बन्द होने से पर्यटकों को सभी काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
जनता द्वारा रामनगर से टेªन चलने की मांग
रामनगर -हरिद्वार – देहरादून
रामनगर -बरेली -लखनऊ