रेलवे ट्रैक किनारे बारिश का पानी बहने के कारण आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित

रेलवे ट्रैक किनारे बारिश का पानी बहने के कारण आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 जुलाई 2023
रेलवे ट्रैक किनारे बारिश का पानी बहने के कारण आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित
काशीपुर। भारी बरसात के कारण हेमपुर इस्माइल से बाजपुर के बीच रेलवे ट्रैक किनारे बारिश का पानी बहने के कारण आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित रहीं। रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि हेमपुर इस्माइल के बीच रेलवे ट्रैक किनारे बारिश का पानी बह रहा है। इसके चलते मुरादाबाद से लालकुआं जाने वाली ट्रेन संख्या 05363, काशीपुर से लालकुआं जाने वाली ट्रेन संख्या 05384, लालकुआं से काशीपुर होकर मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 05364, रामनगर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन संख्या 15056 को रद्द किया गया है। आनंद विहार से लालकुआं जाने वाली ट्रेन संख्या 15060 काशीपुर, काशीपुर से कासगंज जाने वाली ट्रेन संख्या 05336 लालकुआं में रुकेगी। आरओबी के नीचे ट्रैक पर पानी के कारण रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 05368 करीब 15 मिनट प्रिया मॉल के पास खड़ी रही। बताया कि प्रतिदिन काशीपुर से करीब 600 यात्रियों को टिकट बंटते हैं। बृहस्पतिवार को टिकट नहीं बांटे गए हैं। इससे काशीपुर को करीब 20-25 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि काशीपुर-लालकुआं रेलवे ट्रैक के किनारे बारिश का पानी बहने के चलते ट्रेनों का संचालन फिलहाल रोका गया है। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय से शुरू करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *