रामनगर-चण्डीगढ़ का संचालन अब अम्बाला कैंट तक

रेलवे ने की बड़ी संख्या में ट्रेन चलाने की घोषणा- यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Spread the love

दिल्ली
18 जून 2021
रेलवे ने की बड़ी संख्या में ट्रेन चलाने की घोषणा- यहां चेक करें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दूसरी लहर का असर कम होते ही भारतीय रेल ने कई यात्री ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन फिर शुरू किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन गाड़‍ियों पर अस्‍थायी रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा कुछ विशेष गाड़‍ियों की रेक संरचना में भी बदलाव किया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। साथ ही रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा कि भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि हालात सुधरने के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। जिसे ध्यान में रखकर निरस्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। सभी ट्रेनें पहले की तरह विशेष ट्रेन के तौर पर चलेंगी। शताब्दी ट्रेनें चलने से पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी। श्री शक्ति एक्सप्रेस बंद होने से श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी।

02462 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 01.07.2021 से

02461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से

02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 01.07.2021 से

02014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से

04051 नई दिल्‍ली-दौरई अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04052 दौरई अजमेर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04048 दिल्‍ली-कोटद्वार सिद्धवली स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04640 फिरोजपुर छावनी-साहिबजादा अजीतसिंह नगर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04639 साहिबजादा अजीतसिंह नगर-फिरोजपुर छावनी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02045 नई दिल्‍ली-चंड़ीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

02029 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से

02030 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से

02265 दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला-जम्‍मूतवी दुरंतो स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से

02266 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला दुरंतो स्‍पेशल दिनांक 03.07.2021 से

02441 बिलासपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 24.06.2021 से

02442 नई दिल्‍ली-बिलासपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से

04606 जम्‍मूतवी-योगनगरी ऋषिकेष एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 04.07.2021 से

04605 योगनगरी ऋषिकेष-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 05.07.2021 से

04041 दिल्‍ली जं0-देहरादून एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04042 देहरादून-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से

04515 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04516 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से

04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04209 प्रयागघाट-लखनऊ एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से

04233 प्रयागघाट-मनकापुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04234 मनकापुर-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से

04231 प्रयागघाट-बस्‍ती एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

04232 बस्‍ती-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचालन 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *