उत्तर प्रदेश
19 जून 2021
रेलवे ने चेकिंग अभियान में 665 यात्री बिना टिकट पकड़े
मुरादाबाद। रेल मंडल में विशेष चेकिंग अभियान 16 ट्रेनों में चेकिंग की गई। इन ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे 665 लोगों से करीब चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलेव बोर्ड के निर्देशानुसार टीटीई स्टाफ के साथ के शुक्रवार को वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने स्वयं चेकिंग अभियान में भाग लिया। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने गाड़ी संख्या (04321) आला हजरत एक्सप्रेस में मुरादाबाद से हापुड़ तक टिकट चेकिंग की। इस दौरान उनके साथ एसीएम प्रथम नरेश सिंह और सीआईटी (लाइन) जोगिंदर पाल सिंह मौजूद थे। उन्होंने 95 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा और उनसे लगभग एक लाख रुपये जुर्माना वसूला। दस टिकट चेकिंग स्टाफ और दो पुलिसकर्मी गाड़ी में मौजूद रहे। वहीं पूरे मंडल में लगभग 665 यात्रियों से चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इस कार्य के लिए 48 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 16 गाड़ियों में अभियान चलाया। इसके अलावा सीनियर डीसीएम ने हापुड़ और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।