अब काशीपुर से चलेगी चण्डीगढ़ व बांद्रा एक्सप्रेस

रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण चलते 14 दुकानों को हटाने का नोटिस

Spread the love
नीरज ठाकुर

उत्तराखण्ड
13 अप्रैल 2023
रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण चलते 14 दुकानों को हटाने का नोटिस
काशीपुर। काशीपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के चलते चाहर दीवारी से सटी 14 दुकानों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे ने दुकानों पर नोटिस चस्पा कर 30 दिन में दुकानें खाली करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, आपको बता दे कि 12 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर ने काशीपुर रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अमृत भारत योजना के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बनी 14 दुकानें इस योजना में बाधक बन रही हैं।

ये सभी दुकानें रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर उत्तर दिशा में स्थित हैं। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर लीज पर दी गई दुकानों को 30 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस दुकानदारों को थमाने के साथ ही चस्पा कर दिया है। नोटिस मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने बताया कि वह पिछले करीब चार दशक से यहां दुकान चला रहे हैं। यह दुकान रेलवे की ओर से लीज पर हैं।

दुकानों के सहारे परिवार का भरण-पोषण किया जा रहा। दुकान खाली करने पर परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। दुकानदार अपनी दुकानें बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। बताया कि बुधवार को कुछ दुकानदार इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक से मिलने गए हैं। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की अमृत भारत योजना के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर आकर्षक बनाया जाएगा। रेलवे ने दुकानों को नोटिस देकर शीघ्र खाली करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *