उत्तर प्रदेश
29 नवम्बर 2021
रेलवे स्टेशन पर बना लकड़ी का पुल लोगों के लिए बंद
सहारनपुर। रेलवे स्टेशन का लकड़ी पुल अगले 56 दिनों के लिए बंद हो गया है। जिसके बाद डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम शुरू कर दिया है। पुल के बंद होने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही रेलवे के सेकेंड एंट्री गेट के पुल पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है। मालगाड़ियों के अलग संचालन को लेकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। कुछ महीने पहले कोर्ट रोड पुल को बंद कर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम किया गया। इसमें दो महीने से अधिक का समय लगा। कई बार पुल में दरार भी आई। इसके अलावा फ्रेट कॉरिडोर के दायरे में आ रहे मकानों को तोड़ दिया गया है। खलासी लाइन की तरफ जाने वाले मार्ग से पेट्रोल पंप को हटाकर जीपीओ रोड पर बनाया गया। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम और तेज हो, इसके लिए अब रेलवे के लकड़ी पुल को भी बंद कर दिया गया है। पुल 56 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेगा। लकड़ी पुल पर अगले साल जनवरी तक काम चलेगा। जिसके चलते खलासी लाइन, रेलवे कॉलोनी, नवीन नगर, लेबर कॉलोनी, गलीरा रोड समेत दर्जन भर कॉलोनियों के लोगों को घंटाघर आने-जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके अलावा सेकेंड एंट्री गेट की तरफ बनाए गए पुल पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है। क्योंकि खलासी लाइन, शारदा नगर और लेबर कॉलोनी की तरफ से आने वाले लोग इस पुल से ही घंटाघर की तरफ आ जा सकते हैं। करीब दो महीने तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
अनिल कुमार त्यागी, डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम होने से लकड़ी पुल को 56 दिनों के लिए बंद किया गया है। अगले साल जनवरी तक काम को पूरा किया जाएगा। कंपनी इंजीनियरों ने पुल पर काम शुरू करा दिया है।
–