उत्तराखण्ड
1 जून 2021
रोजाना सीमित समय तक बाजार खोलने की इजाजत दे सरकार
काशीपुर। सरकार ने कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। गाइडलाइन में सरकार ने सप्ताह में दो दिन राशन और एक दिन स्टेशनरी की दुकानें खोलने की इजाजत दी है। सरकार की इस फैसले पर व्यापारियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। व्यापारियों का कहना है कि वह कोविड कर्फ्यू का स्वागत करते हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों को दुकान खोलने की छूट नहीं दिए जाने से नाराजगी है। व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने सरकार से अपील की थी कि भले ही कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया जाए, लेकिन इस बार छोटे व्यापारियों को राहत मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार ने छोटे व्यापारियों को राहत नहीं दी। राज्य में अब कोरोना संक्रमण कम होने लगा है। ऐसे में सीमित समय के लिए सभी दुकानों के संचालन की इजाजत दी जाए।