उत्तराखण्ड
25 मार्च 2021
रोडवेज कर्मचारियों को वेतन जारी
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम के नैनीताल परिक्षेत्र के सभी डिपो में नवंबर माह का वेतन आज जारी हो गया, ये वेतन जारी होने से कोरोना वर्ष में पहली बार मार्च के महीने में एक महीने में दूसरी बार वेतन जारी हुआ है,वेतन जारी होने से कर्मचारी संगठनों के साथ ही कर्मचारियो के चहेरे खिले दिख रहे हैं । उन्होंने कोरोना महामारी के कारण जून-जुलाई और अगस्त के वेतन के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी जिसके तहत जो कर्मचारी नवंबर में 15 दिन या इससे ज्यादा ड्यूटी पर आए होंगे, उन्हें अगस्त माह का वेतन मिलेगा। मगर, जो कर्मचारी इससे कम अवधि के लिए ड्यूटी पर आए, उन्हें अगस्त के दौरान तय वास्तविक किमी के हिसाब से वेतन मिलेगा। ड्यूटी पर आने के बाद भी जिनसे काम नहीं लिया गया होगा, वो भी वेतन के पात्र होंगे। बीते साल, रोडवेज में 15 दिन तक ड्यूटी पर रहे कर्मचारियों को अगस्त का पूरा वेतन मिलने की बात की गयी थी । उस दौरान बस संचालन एवं तय किमी की बाध्यता लागू नहीं होने की बात हुई थी। जीएम-ऑपरेशन दीपक जैन ने वेतन विवाद पर स्थिति स्पष्ट की थी ।