नगर से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

रोडवेज की लुटिया डुबाने पर लगे परिचालक, दिल्ली से रामनगर पूरी बस बेटिकट

Spread the love

उत्तराखण्ड
11 फरवरी 2021
रोडवेज की लुटिया डुबाने पर लगे परिचालक, दिल्ली से रामनगर पूरी बस बेटिकट
देहरादून। एक तरफ रोडवेज प्रबंधन आर्थिक तंगी का रोना रो रहा और दूसरी तरफ उसके कर्मचारी ही उसकी लुटिया को डुबाने का काम कर रहे। ताजा मामला रामनगर डिपो का है, जिसकी पूरी बस बेटिकट मिली। दिल्ली से रामनगर जा रही बस में 35 यात्री थे और परिचालक ने उन्हें फर्जी टिकट दिए हुए थे। चालक ने भी चेकिंग टीम को देख बस दौड़ा ली और टीम को पीछा कर टोल प्लाजा पर बस को पकड़ना पड़ा। कई दिनों से मिल रही थी शिकायत रोडवेज मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर डिपो की साधारण बस (यूके07पीए-4265) दिल्ली-रामनगर मार्ग पर चलती है। इस बस की पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बस बेटिकट चल रही। इस वजह से बस की आय डिपो में जमा नहीं हो रही थी। जिस पर नैनीताल मंडल प्रबंधक ने सोमवार रात गोपनीय ढंग से अपनी प्रवर्तन टीम भेजकर बस की जांच कराई। टीम ने दिल्ली से आते हुए बस को गढ़ क्षेत्र में रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने बस दौड़ा दी। इसके बाद टीम ने पीछा किया और बस को जोया टोल प्लाजा पर पकड़ लिया। बस में कुल 35 यात्री बैठे हुए थे, जिनमें 10 रामनगर, 20 काशीपुर व पांच रुद्रपुर जा रहे थे। सभी के पास टिकट तो थे, लेकिन वे फर्जी पाए गए। परिचालक ने सभी से किराया पूरा लिया हुआ था और फर्जी टिकट थमाए हुए थे। प्रवर्तन टीम की ओर से बस परिचालक गौरव रघुवंशी और चालक अरविंद कुमार के खिलाफ नैनीताल मंडल प्रबंधक व मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि चालक-परिचालक विशेष श्रेणी के हैं, जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही और उसके आधार पर अगर किसी और की भी भूमिका पाई गई, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एजीएम की भूमिका की होगी जांच
पूरी बस बिना टिकट दौड़ने से रामनगर के प्रभारी डिपो एजीएम की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताई जा रही। रोडवेज मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बस की बेटिकट दौड़ने की लगातार शिकायत मिल रही थी। सवाल यह उठ रहा कि जब बस कोई आय नहीं कर रही थी तो एजीएम की ओर से जांच क्यों नहीं की गई। इसके साथ ही रोडवेज के नियमानुसार दस और इससे अधिक बेटिकट पर एजीएम के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रविधान है। रोडवेज मुख्यालय ने एजीएम की भूमिका की जांच कराने की बात भी कही है।

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *