उत्तराखण्ड
7 जुलाई 2022
रोडवेज बसों में मनमाने किराये पर चेकिंग करने खुद उतरे प्रबन्ध निदेशक मैदान में
देहरादून। उत्तराखण्ड परिवहन निगम में आये दिन बसों में बेटिकट और मनमाना किराया की शिकायतें परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को मिल रहे थे। इसी का संज्ञान लेते हुए वह खुद की मैदान पर उतर पड़े और दिल्ली से नॉन स्टाप बाल्वों बस संख्या यूके0707-पीए-0333) में साधारण यात्री बनकर सवार हुए व मुजफ्फनगर तक परिचालक से टिकट मांगा। परिचालक ने बस नॉन स्टाप बस बताकर किराया देहरादून तक किराया 809 रूपये ले लिया मगर टिकट मुजफ्फनगर का 391 रूपये का काट दिया । इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रबन्ध निदेशक ने परिचालक को बर्खास्त कर दिया। साथ ही प्रवर्तन टीमों को सभी नॉन स्टाप वाल्वों बसो की चेंकिन का आदेश दिया और कहा कि वाल्वों बसों में चल रही धांधली को लेकर मुख्यालय की ओर से आदेश दिया कि बसों ने सभी तरह के स्टाफ बैठाने पर रोक लगा दी है अगर बस में स्टाफ को सफर करना है तो अनुमति लेनी होगा। यदि वाल्वों बस में क्लीनर भी तैनात है तो उसकी डयूटी स्लीप बनानी होगी, नहीं तो परिचालक के खिलाफ बेटिकट का मामला दर्ज कर दिया जायेगा।