उत्तराखण्ड
30 जनवरी 2020
रोडवेज बस का पहिया निकला मची हडकंप
काशीपूर। काशीपुर डिपो की एक बस प्रतिदिन सुबह बाजपुर से दिल्ली के लिए चलती है। सुबह पांच बजे बस संख्या यूके 04 पीए 1089 बाजपुर से दिल्ली के लिए चालक अमीर अहमद व परिचालक संजय कुमार लेकर रवाना हुए थे। सड़क पर चलती रोडवेज बस का पहिया निकलने से बस सवार यात्रियों में हडकंप मच गया। चालक ने आनन-फानन में बस रोकी। वहीं बस में सवार सभी 29 यात्री बाल-बाल बच गये। उधर इससे रोडवेज के मेंटीनेंस की पोल खुल गई। बस जैसे ही मुरादाबाद में सांई हॉस्पिटल के पास पहुंची कि चलती बस का कंडक्टर साईड का पिछला पहिया निकल कर सड़क पर काफी दूर तक चला गया। चालक अमीर अहमद ने आनन-फानन में बस को रोक दी। घटना के समय बस में सवार 29 यात्री बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बच गये। चालक व परिचालक ने सभी सवारियों को बस से उतारा। और घटना की सूचना रोडवेज डिपो के एआरएम अनिल कुमार सैनी को दी। वहीं सवारियों को सुबह पांच बजे काशीपुर से दिल्ली जाने वाली बस भेजा गया। उधर डिपो एआरएम सैनी ने बताया इसके लिए कार्यशाला में तैनात फोरमैन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही घटना की मंडल मुख्यालय को जानकारी दे दी गयी है। कहा इसके लिए जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी।