उत्तराखण्ड
23 अप्रैल 2020
लाॅकडाउन में मां बेटी काशीपुर पहुंचे, आइसोलेशन वार्डं भेजा
काशीपुर। नगर पुलिस को सूचना मिली कि जसपुर खुर्द में किराये के मकान में रहने वाले मां-बेटी बुधवार को मुजफ्फर नगर से काशीपुर आये हैं। इस पर पुलिस ने इसकी सूचना मेडिकल टीम को दी। जहां से उन्हें सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा। सूचना पर डॉ. कुलदीप सिंह मेडिकल टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये। टीम ने मां-बेटी की जांच की और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। उन्होंने बताया कि दोनों मां बेटी को साथ लेकर लॉकडाउन से पहले अपनी बहन के यहां मुजफ्फरनगर गई थी। दोनों मां-बेटी 19 अप्रैल को काशीपुर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने इसकी कोई सूचना प्रशासन को नहीं दी। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह ने बताया कि तीन दिन तक दोनों पर नजर रखी जाएगी। मां-बेटी ई-पास के जरिये काशीपुर आने की बात कह रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि ई-पास एक्सपायर हो चुका था। जरूरत पड़ने पर सैंपल भेजे जाएंगे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें