लुटेरी दुल्हन की तलाश में शनिवार को हरियाणा पुलिस उत्तराखंड के काशीपुर पहुंची। काशीपुर पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस लुटेरी दुल्हन की हरियाणा पुलिस तलाश कर रही है, वो शादी वाले घर से लाखों रुपए का सामान समेटकर फरार हुई है। उसके खिलाफ पानीपत में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पानीपत जिले के नोलथा गांव निवासी दिनेश शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे।इस दौरान उनके एक परिचित ने बताया कि उनकी नजर में एक लड़की है, जो उत्तराखंड की रहने वाली है। अगर वह चाहे तो काशीपुर में चलकर लड़की देख सकते हैं। बीते एक दिसंबर को दिनेश अपने परिवार के साथ लड़की देखने काशीपुर पहुंच गए। दिनेश को लड़की पसंद आ गई।इसके बाद दोनों ने एसडीएम कार्यालय के पास स्टांप पेपर के माध्यम से शादी कर ली। दो दिसंबर को दोनों शादी के बाद पानीपत निकल गए। तीन दिसंबर की रात को लुटेरी दुल्हन ने खाने में सब को नशील पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और घर में रखे लाखों रुपए के कीमती ज्वैलरी और नगदी लेकर फरार हो गई।नशे में होने की वजह से परिवार के लोग सुबह जल्द नहीं उठ पाए। इस पर पड़ोसियों को कुछ शक हुआ। उन्होंने घर में जाकर देखा तो सभी सदस्य सोए हुए थे। सुबह जब परिवार के सदस्य सो कर उठे तो उन्हें सच्चाई का पता लगा। इसके बाद पीड़ित परिवार सीधे स्थानीय थाने पहुंचा, जहां उन्होंने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।युवती ने अपना पता अल्मोड़ा का बताया था। हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इस बीच उन्हें लुटेरी दुल्हन के काशीपुर में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पानीपत पुलिस काशीपुर पहुंची। काशीपुर कोतवाली पुलिस की मदद के पानीपत पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।