उत्तराखंड
31 मई 2032
लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे तीन दबोचे, फरार दो की तलाश जारी काशीपुर। लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि इनके फरार दो साथियों की तलाश जारी है। दरअसल, अपराधिक किस्म के व्यक्तियों और अवैध असलहों पर पैनी नजर रखने के एसएसपी द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में पुलिस ने चेकिंग व किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध लोग नजर आए, जोकि पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते तीनों को धर दबोचा। प्रतीत हो रहा था कि यह तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। बुधवार शाम कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त तीनों लोग बैंकों व लोगों की रेकी करते हैं और मौका पाते ही घटना को अंजाम दे देते हैं। पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश हरमन सिंह कलार निवासी प्रकाश सिटी थाना आईटीआई काशीपुर, दूसरे ने मनीषा आर्य निवासी किशन कोटली थाना कालाढूंगी और तीसरे ने तरण कुमार निवासी किशन कोटली कालाढूंगी बताया। तीनों ने पुलिस को बताया कि वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से दो कार, एक पिस्टल समेत तीन तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं। इनके फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है ।