लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Spread the love

लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतरी
16 जनवरी 2020
कटक। कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं लग पाया है. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है। इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है। हालांकि 40 यात्री घायल हैं जिनमें 6 की हालत गंभीर है।हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मौके पर लगी राहत टीम घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचा रही है। सुबह-सुबह सलगांव और नेरगुंडी स्टेशन के बीच यह घटना सामने आई। पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है. इस कारण दृश्यता काफी घट गई है। रेल और हवाई यातायात पर इसका काफी असर देखा जा रहा है। कटक का ट्रेन हादसा भी कोहरे की वजह से बताया जा रहा है। कुछ ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। जिन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है, उनमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और सुपर फास्ट ट्रेनों के साथ कुछ स्पेशल गाड़ियां भी हैं।



जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *