वरिष्ठ पत्रकार राम औतार अग्रवाल व अनिरूद्ध निझावन हुए पत्रकार रत्न से सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार राम औतार अग्रवाल व अनिरूद्ध निझावन हुए पत्रकार रत्न से सम्मानित

Spread the love

उत्तराखण्ड
30 मई 2024
वरिष्ठ पत्रकार राम औतार अग्रवाल व अनिरूद्ध निझावन हुए पत्रकार रत्न से सम्मानित
काशीपुर। नगर में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन (रजि0) काशीपुर द्वारा आज पत्रकारिता दिवस पर नगर कार्यालय जी0बी0पंत पार्क के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नीरज ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले माँ सरस्वती जी के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दोनो वरिष्ठ पत्रकारों श्री राम औतार अग्रवाल जी व श्री अनिरूद्ध निझावन को अंग वस्त्र उडाकर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।

जिला उपाध्यक्ष विपिन चौहान व जिला महामंत्री विनोद सिंह ने नगर के वरिष्ठ व वृद्ध पत्रकार श्री राम औतार जी, सनाका साप्ताहिक व श्री अनिरूद्ध निझावन जी, दैनिक दशानन को उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान व अपनी निष्पक्ष लेखनी के लिए काशीपुर पत्रकार रत्न देकर सम्मानित किया।

यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि आज बड़े गौरव की बात है कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर सिटी के दो वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया आप दोनों पत्रकारों ने लंबे समय तक साफ सुथरी छवि के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्य किया है उन्होने बताया कि हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत आज से करीब 198 वर्ष पूर्व 30 मई 1826को कलकत्ता से हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र उदंत मार्तंड निकालकर की गई थी इस पत्र के संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल जी थे जो कि कानपुर के निवासी थे और पेशे से वकील थे। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रुप में हर वर्ष मनाया जाता है।
कार्यक्रम में अजय सक्सेना, प्रकाश पंुज, रंजन शर्मा, रवि शर्मा, सावित्री देवी, विजेन्द्र यादव, अजय कुमार, मौ0 दानिश, नरेश ढिंगारा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *