विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 नवम्बर 2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
रूद्रपुर। विकासखण्ड रूद्रपुर की ग्राम पंचायत कच्ची खमरिया में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियो तक समयबद्ध रूप से पहुँचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रमस्थल पर लाभार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलायी गयी। उक्त आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हथकरघा विभाग, गन्ना विकास विभाग, नलकूप विभाग, खाद्य विभाग, आयुष्मान भारत, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, नाबार्ड, प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र, इत्यादि विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गयी। उक्तानुसार आयोजित कार्यक्रम ग्रामपंचायत कच्ची खमरिया में 31 पुरूष एवं 18 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- आत्मा योजना, के.सी.सी. और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पी.एम.के.एस.वाई. योजना, पी.एम. उज्जवला योजना इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं मौके पर लाभार्थियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा राजसहायता पर निवेशों / सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामपंचायत कच्ची खमरिया में 04 कृषकों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव सांझा किया गया। कार्यक्रम में इच्छुक लाभार्थियों के उज्जवला योजना कार्ड भी बनाये गये। कार्यक्रम में जनपदस्तरीय नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र चौहान, सहा०निदेशक, डेयरी, ऊधमसिंहनगर एवं ग्रामपंचायतवार नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी श्री शिवदत्त पाण्डेय, एवं, ग्राम प्रधान, अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *