विद्यालय प्रबन्धक द्वारा महुआखेड़ा गंज मे कार्यशाला का आयोजन

विद्यालय प्रबन्धक द्वारा महुआखेड़ा गंज मे कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 दिसम्बर 2024
विद्यालय प्रबन्धक द्वारा महुआखेड़ा गंज मे कार्यशाला का आयोजन
काशीपुर,। मान्यता, प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक संघ द्वारा महुआखेड़ा गंज मे एक प्रबन्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया, खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य, जीआईसी जोशी का मंझरा, आर. के. शर्मा, प्रधानाचार्य जीआईसी महुआखेड़ा गंज, राजेन्द्र कुमार, जीआईसी बांसखेड़ा अमरीश कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक अजय कुमार विश्नोई एव संजीव राय मंच पर उपास्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू के अतिरिक्त, आर० के शर्मा, राजेन्द्र कुमार, ने भी प्रवन्धकों को सम्बोधित करा, विषय विशेषज्ञ के रूप में सीए आदेश कुमार, एडवोकेट विपिन कुमार अग्रवाल ने भी कार्यशाला मैं उन सभी शकाओं का समाधान बनाया जो प्रायः विद्यालय संचालन में प्रबन्धकों के सम्मुख आती हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू ने अपने सम्बोधन में जहाँ एक ओर विद्यालय संचालन में आने वाली समस्याओं शंकाओं का निराकरण करते हुये समाधान बताया वही दूसरी और उन्होने विद्यालय अभिलेखों के महत्व व विश्वसनीयता बनाये रखने पर जोर देते हुये कहा कि किसी भी विद्यालय का अस्तित्व उसके अभिलेखों की प्रमाणिकता है विश्वमनीयता पर ही टिका है, अपार आई.डी. को प्रमुखता देते हुये इस राष्ट्रीय कार्य को गम्भीरता से पूर्ण करने पर भी उन्होंने जोर दिया।
इस अवसर पर शालिनी शर्मा, इन्द्रजीत कौर, बबीता पंत, राधा विष्टख् प्रीति अरोरा, गौरव गर्ग, नवनीत खेड़ा, नईम बबलू, सहित लगभग 75 विद्यालयों के प्रबन्धकों से भाग लिया, कार्यक्रम में जल-पान है लंच की सारी व्यवस्था संघ महुआ खेड़ा गंज के सदस्यों हबीबुर रहमान, यासीन, रफीक है नईम के द्वारा की गयी, मंच का संचालन प्रीति अरोरा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *