उत्तराखण्ड
20 नवम्बर 2019
काशीपुर (रविन्द्र कुमार)। खराब मीटर एवं बिल ज्यादा आने की शिकायत लेकर पहंुचे तमाम विद्युत उपभोक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी के न मिलने पर विद्युत वितरण उपखण्ड कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया। उनका आरोप था कि कई बार चक्कर लगाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलते। इससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पुराना आवास विकास स्थित विभागीय कार्यालय के बाहर चस्पा किये गये एक पर्चे पर अंकित है कि मीटर खराब होनेध् बिल ज्यादा आने पर इस व्यक्ति से सम्पर्क करें। उक्त व्यक्ति से सम्पर्क करने पर वह खुद को प्राइवेट बताते हुए कार्यवाही करने से हाथ खड़े कर देता है। इससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। मौके पर मौजूद मानपुर निवासी उषा रानी पत्नी तिलकराज बत्रा ने बताया कि उनका करीब 8,400 का बिल है। इस संबंध में जुलाई, अगस्त व अक्टूबर माह में शिकायत करने आयीं किन्तु कोई नहीं मिला। इसी तरह मानपुर के ही मोहन पुत्र संतोख सिंह का 6,600, कृपाल सिंह पुत्र धन सिंह का 9,001, खड़कपुर देवीपुरा निवासी सत्येन्द्र पुत्र रघुवीर का 3,700, सुनील पुत्र महेन्द्र लाल का 7,100 तथा लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी हरि सिंह पुत्र बाबूराम का 39,000 रूपये का बिल है। जिसे सही कराने के लिए वे कई बार उपखण्ड कार्यालय आ चुके हैं किन्तु यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। इस दौरान सौरभ, पवन, विवेक, मोहित, नारायणदास व राजू आदि थे।
फोटो –