उत्तराखण्ड
25 नवम्बर 2019
काशीपुर। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने चार लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त 92 हजार की राशि के चैक वितरित किये। विधायक चीमा ने बताया कि चार लोगों ने विभिन्न प्रयोजन हेतु उनके पास सहायता राशि हेतु आवेदन किया था। इन आवेदनों को शासन तक भेजा गया था। शासन ने आवेदन मंजूर करते हुए संस्तुति प्रदान कर दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त 11-11 हजार का चैक पुत्री की शादी हेतु बसई निवासी सनद कुमार सिंह पुत्र सच्चिदानंद तथा मानपुर निवासी ननके पुत्र गणेश को दिया गया है। वहीं पत्नी के उपचार हेतु रम्पुरा निवासी बलजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह को 20 हजार रूपये तथा मकान अग्निकांड से प्रभावित महेशपुरा निवासी जाकिर हुसैन पुत्र अहमद हुसैन को 50 हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान किया गया है। चैक प्राप्त होने पर पीड़ितों ने श्री चीमा का आभार व्यक्त किया है।