विशाल रक्तदान शिविर लगा 34 यूनिट एकत्र किया गया

विशाल रक्तदान शिविर लगा 34 यूनिट एकत्र किया गया

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 नवम्बर 2022
विशाल रक्तदान शिविर लगा 34 यूनिट एकत्र किया गया
काशीपुर। भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा,काशीपुर व प्रगति कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभराम्भ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेतत्राधिकारी वंदना वर्मा जी, रीजनल सचिव अजय अग्रवाल जी, डायरेक्टर डॉ नरेश चौहान जी , काशीपुर शाखा के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, देवभूमि शाखा की अध्यक्षा अनुजा अग्रवाल, सचिव डॉ शिखा चौहान, कोषाध्यक्ष एकता बंसल व महिला सयोजिका प्राची अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलन व भारत माता और विवेकानन्द जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया।
देवभूमि शाखा की सचिव डॉ शिखा चौहान ने बताया परिषद की देवभूमि शाखा का गठन अभी एक माह पूर्व ही हुआ हैं और यह शिविर देवभूमि शाखा द्वारा पहला सेवा कार्य हैं,और देवभूमि शाखा समय समय पर इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन आगे भी करती रहेगी।
देवभूमि शाखा की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल ने नगर वासियों से समय समय पर रक्तदान करने का निवेदन किया। शिविर में परिषद् की सदस्यों और प्रगति कॉलेज के छात्रों ने जोर शोर से रक्तदान शिविर में रक्त दान किया। कोषाध्यक्ष एकता बंसल ने बताया रक्तदान करने से दिल हेल्थी रहता है, रेड सेल्स का उत्पादन होता है और कैंसर का जोखिम कम रहता है।
इस अवसर पर रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, डॉ नरेश चौहान, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक समपर्क सचिन पैगिया, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक आशीष गोयल, काशीपुर शाखा के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, देवभूमि शाखा की अध्यक्षा अनुजा अग्रवाल, सचिव डॉ शिखा चौहान, कोषाध्यक्ष एकता बंसल, महिला संयोजिका प्राची अग्रवाल, डॉ तनु राठौर, एकता बंसल, मान्या अग्रवाल, शीतल मेहरोत्रा, रेनू अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, अर्चना सिंह, अंशु अग्रवाल, रूचि कांडपाल, नि
धि अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *