विश्व पर्यावरण दिवस पखवाङा पर हुआ चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पखवाङा पर हुआ चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
31 मई 2024
विश्व पर्यावरण दिवस पखवाङा पर हुआ चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
काशीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पखवाङा के उपलक्ष में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय काशीपुर , महिला एवं बाल सहायता समिति, काशीपुर एवं श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल , कानूनगोयान काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के विद्यार्थियों हेतु पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम के सभागार में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम के महंत बाबा रामकुॅवर दास जी , उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय काशीपुर से जूनियर रिसर्च फैलोशिप नीरज कठैत , सहायक वैज्ञानिक वैशाली रौतेला , महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ठाकुर , श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल , कानूनगोयान काशीपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी शर्मा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरमासा , काशीपुर के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम के महंत बाबा रामकुॅवर दास जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी शर्मा ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नीरज कठैत , वैशाली रौतेला एवं अमित कुमार शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन सरोज सिंह ठाकुर द्वारा किया गया । पर्यावरण संरक्षण पर आधारित इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल सहायता समिति, काशीपुर के स्वयंसेवको द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु नुक्कङ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में नगर के लगभग 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें प्रतियोगिता के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए यथायोग्य पेय,पदार्थ एवं खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी ।चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के सभी प्रतियोगियों को उपस्थित अतिथिगण द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया । चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *