उत्तराखण्ड
9 मई 2023
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती धूमधाम से सम्पन्न
काशीपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती अंतरराष्ट्रीय शौर्य दिवस के रूप में काशीपुर क्षेत्रीय महासभा द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समेत अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों द्वारा प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई तथा विजयी गीत गाया। वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी एमपी चौक पहुंच कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्षमय रहा है। हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर भगाना चाहिए। कहा कि हम सभी लोगों को एकजुट होकर समाज को एक नई राह दिखानी चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात मानवेंद्र सिंह मानस एवं शिवम ठाकुर द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर मेन बाजार होते हुए किला बाजार, मुंशीराम चौराहा, डॉक्टर लाइन, रतन सिनेमा रोड होते हुए वापस महाराणा प्रताप चौक पर आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, महापौर ऊषा चौधरी, विजय रावत, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, आनंदपाल सिंह चौहान, संजय रावल, अरुण चौहान, ठाकुर विपिन चौहान, संजय चतुर्वेदी, गीता चौहान, गुरविंदर सिंह चंडोक, खिलेंद्र चौधरी, सीमा चौहान आदि मौजूद रहे।